नाबालिक बालिका के साथ दुराचार का प्रयास छोटी बहन की चीख पुकार से बची आबरु फिर भी नहीं मानती जैदपुर पुलिस
बाराबंकी
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में भी बेटियां नहीं सुरक्षित क्योंकि दो बेटियां क्रमशः जिनकी उम्र 14 वर्ष और 10 वर्ष है जो प्रतिदिन की भांति 29 मई को डेरी पर दूध देकर वापस आ रही थी
नाबालिक यूतियों से गांव के ही तीन लोग जबरन दुराचार का प्रयास करने लगे और अश्लील हरकतें भी किया इसके संबंध में थाने पर प्रार्थना पत्र देने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर दो सगी बहनें 29 मई 2023 को शाम लगभग 7:00 बजे दूध देकर वापस घर जा रही थी कि रास्ते में घात लगा कर बैठे गांव के ही अतुल वर्मा, आयुष वर्मा पुत्र गण अमर सिंह तथा सुमित पुत्र रमेश कुमार ने उनके साथ अश्लील हरकत किया और दुराचार करने की कोशिश की जब सफलता नहीं मिली
तो तीनों ने मिलकर नाबालिक युवतियों की पिटाई कर दी और कहा कहीं पर इसकी जानकारी किसी को दिया तो तुम्हें जान से मार देंगे पीड़ित युवतियो ने घर जाकर आपबीती बताई तथा मौके पर डायल 112 को सूचित किया गया सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने मौके का जायजा लिया उसे वक्त पीड़ित बालिकाओं का पिता घर पर नहीं था घर आने के बाद पीड़ित बालिकाओं के पिता ने जैदपुर थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कारवाई की मांग किया है सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में है अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है
पीड़ित बालिकाओं के परिजनों को थाने पर बुलाया जा रहा है फिलहाल पुलिस समझौता करने की फिराक में है जैदपुर पुलिस का कहना है कि मामला सही नहीं है जबकि छोटे बच्चे कभी झूठ नहीं बोलते और बड़ी बहन की लाज बचाने वाली छोटी बहन रो रो कर आप वीती बता रही है उसके बावजूद भी गरीब की बात कोई भी मानने को तैयार नहीं है यहां पर दादा बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया बिल्कुल सटीक बैठ रहा है
Comment List