
पुरस्कार से मिलती है आगे बढ़ने की प्रेरणा: डा शैलेन्द्र
विजयम् में वितरित हुआ रिजल्ट
रूद्रपुर, देवरिया। पढ़ाई में पुरस्कार का बहुत ही महत्व है। मेहनत और लगन से अच्छा मुकाम हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार मिलने से उनके अंदर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उक्त बातें विजयम् पब्लिक हाई स्कूल, नारायणपुर के प्रबंधक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार राव ने वार्षिक अंकपत्र वितरण के समय कहीं। उन्होंने विद्यालय के नर्सरी से लेकर कक्षा 9 वीं के होनहार छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। प्रथम चरण में सभी कक्षाओं के टापर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के विशेष श्रेणी में आने वाले जैद सिद्दीकी को बेस्ट ब्वाय आफ विजयम् जबकि जागृति त्रिपाठी को बेस्ट गर्ल आफ विजयम् का पुरस्कार मिला। इसी प्रकार मोस्ट रेगुलर स्टूडेंट का अवार्ड अर्पिता यादव,मोस्ट नीट एंड क्लीन स्टूडेंट का अवार्ड सौम्या पांडे तथा मोस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट का खिताब रितिका पांडे को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर पारूल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें अच्छी दिशा देने की। द्वाबा क्षेत्र में बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिए ही स्कूल की स्थापना की गई है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे विशेष रूप से बालिकाओं के पढ़ाई के प्रति जागरूक रहें। प्रधानाचार्य अश्वनी द्विवेदी ने टॉपर व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को साधुवाद दिया व भविष्य में इससे भी अच्छा मुकाम हासिल करने का आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर संजय यादव, अशोक द्विवेदी, कपिश चंद मिश्रा, अशोक मिश्रा, विजय नाथ पांडे, नंदकिशोर गुप्ता, रामजी राव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक पवन साहनी,बसन्त यादव,राम यादव, रणधीर, शुभम, लता, सुप्रिया, रोशनी, निधि,अंजलि तथा सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List