बारिश से रबि की फसल बर्बाद नुकसान देखने पहुंचे विधायक

बारिश से रबि की फसल बर्बाद नुकसान देखने पहुंचे विधायक

स्वतंत्र प्रभात।
 
कोरांव प्रयागराज। विधानसभा क्षेत्र  के बेमौसम बारिश से ओलावृष्टि से प्रभावित  गांवों में किसानों के खेतों में पहुंच कर  फसलों का आकलन विधायक राजमणि कोल ने किया और किसानों को भरोसा दिलाया है कि भाजपा सरकार  एवं से केन्द्र से लेकर राज्य  तक की  सरकार किसानों के हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी है।
 
उन्होंने उम्मीद जताया है कि प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी शीघ्र ही एक एक गाटा का प्रत्यक्ष सर्वेक्षण करके क्षति  हेतु रिपोर्ट शीघ्र ही शासन को भेजा जाएगा जिससे किसानों को लाभ मिल सके  एवं कोरांव के उपजिलाधिकारी शुभम यादव एवं साथ में  किसान_संघ प्रान्त मंत्री भोला सिंह के साथ  व अपने स्थानीय  कार्यकर्ताओं के साथ __गोबरी,कोटिया, कुकुरहटा, सिपौवा, खजुरी, पॅचवह, देवघाट, जमुआ, आदि गांवों में भ्रमण कर नुकसान हुई फसलों पर अपने किसान भाईयों के साथ हर सम्भव मदद को तत्पर हूं।साथ में अखंड पाण्डेय, विधायक पी.आर.ओ. रामाश्रय शुक्ल, पवन कुमार पटेल, शेषमणि सिंह, धीरज सागर, राजेश सिंह,राम जीत निषाद  सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel