यूपी बोर्ड परीक्षा: बाहर सख्ती अन्दर नरमी


रूद्रपुर, देवरिया।16 फरवरी से संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया और प्रशासन के बीच शह मात का खेल चल रहा है। प्रशासन डाल- डाल तो नकल माफिया पात- पात चल रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर बाहर से सख्ती किंतु अंदर से बच्चों के मनमाफिक नरमी बरती जा रही है। इस बार 20 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्नों ने नकल के खेल को आसान कर दिया है। परीक्षा कक्ष में मौजूद परीक्षक येन केन प्रकारेण बहुविकल्पीय प्रश्नों को बोलकर लिखवा दे रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर हाथी दांत साबित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल कॉलेजों में इंटरनेट की स्पीड इतनी खराब है कि परीक्षा केंद्रों की वास्तविक स्थिति जानना कंट्रोल रूम के वश की बात नहीं है। सुविधा शुल्क देकर परीक्षा केंद्र बनवाने वाले ज्यादातर वित्तविहीन कॉलेज अपनी मनमानी कर रहे हैं। वास्तव में प्रशासन कितनी भी सख्ती कर ले जब तक कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक ना चाहे नकल को रोकना संभव नहीं है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP