बालीवाल : बतरौली व छपरा की टीम ने मारी बाजी

सदभावना को बढ़ाती है खेल प्रतियोगिताएं : आरपीएन सिंह

बालीवाल :  बतरौली व छपरा की टीम ने मारी बाजी

शरीर को स्वस्थ रखने में खेल का कोई जोड़ नही : अरुण चंद

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 

राघवेंद्र मल्ल 

पड़रौना, कुशीनगर।शनिवार को बॉलीवॉल मैच के रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों ने एक दूसरे को खूब छकाया। तालियों की गड़गड़ाहट मैच को और रोमांचक बना रही थी। आयोजन के मुख्य अतिथि व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुँवर आरपीएन सिंह ने बॉलीबॉल फेक कर खेल की शुरुआत की। कहा कि खेल से सदभावना का विकास होता है। खिलाड़ियों में भाईचारा स्थापित होता है।

IMG_20230128_193200

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

प्रथम मैच के मुख्य अतिथि श्यामा देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरुण चंद ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने में खेल का कोई जोड़ नही है। कहे कि खेल के आयोजन होते रहने चाहिए। प्रतियोगिता में आजाद क्लब बतरौली बाजार ने श्यामा देवी इंटर कॉलेज को 15/8 और 15/10 से तथा छपरा ने इलाहाबाद को 15/4 व 15/8 से पराजित कर विजयी होने का तमगा हासिल किया।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

IMG-20230128-WA0027

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

मुख्य अतिथि डॉक्टर अमर, समारोह के संरक्षक धर्मेंद्र यादव, अध्यक्ष आफताब आलम, कोषाध्यक्ष लालजी शर्मा, क्रीडाध्यक्ष मुस्लिम अंसारी, संचालक मंजूर आलम, मुख्य निर्णायक मकसूद आलम, ब्लाक प्रमुख पडरौना, आशुतोष सिंह बहुगुणा, ग्राम प्रधान सहजवलिया देवदत्त सिंह, गुड्डू सिंह, गोलू सिंह, शमसेर मल्ल, प्रिन्स प्रताप सिंह, विशाल राव आदि मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel