प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची को बनाने में लगा भ्रष्टाचार का दीमक 

ग्राम प्रधान के इशारे पर खेला जा रहा  है पात्रों को अपात्र बनाए जाने का खेल 

प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची को बनाने में लगा भ्रष्टाचार का दीमक 

स्वतंत्र प्रभात
 
बाराबंकी- शासन द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए तमाम लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का दीमक लगने के चलते गरीब पात्रों को नजरअंदाज करके अपात्रों को लाभान्वित किए जाने का खेल खेला जा रहा है जिसका ज्वलंत उदाहरण है विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत भरथी पुर जहां पर चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान के इशारे पर प्रधानमंत्री आवास आवंटन में जमकर अनियमितताएं बरती जा रही हैं 
 
एक ओर योगी सरकार गरीबों को शिर छुपाने के लिए   छत का साया मुहैया कराने  आवास की पात्रता सूची में पारदर्शिता अपनाए जाने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही वहीं चुनावी रंजिश पात्रों पर भारी पड़ रही है कहीं पर पात्रों को अपात्र बना दिया गया है तो अपात्रो को पात्र भी घोषित किया गया है ऐसा मामला एक दो स्थानों पर नहीं बल्कि जनपद की अधिकांश ग्राम पंचायतों में देखने को मिल रहा है ।
 
विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत भरथी पुर को ही ले लिया जाए तो यहां पर भी पात्रता सूची के बनाने में ग्राम प्रधान के इशारे पर पंचायत सचिव के द्वारा जमकर अनियमितताएं बरती गई है सुनीला पत्नी शिव कुमार चौहान निवासी लालपुर मजरे भरथी पुर ने खंड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर को दिए गए पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची में उनका नाम क्रमांक संख्या नंबर 1 आईडी नंबर 1337 53 330 था जिसे चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान के इशारे पर पंचायत सचिव ने उसे बहुत पीछे दर्ज कर दिया  है जबकि महिला काफी गरीब है उसका कच्चा मकान भी बना हुआ जिससे वह काफी परेशान है विकास खंड अधिकारी से न्याय की गुहार भी लगाई परंतु नतीजा शून्य रहा ।
 
इसी प्रकार से ग्रामवासी राजेश  चौहान शिव कुमार पप्पू चंद्रशेखर आदि ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को प्रेषित पत्र में  प्रधान मंत्री आवास की पात्रता सूची के चयन में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की सांठगांठ के चलते अवैध धन उगाही का भी आरोप लगाया है यदि उक्त  ग्राम पंचायत में कराए गए विकास संबंधी कार्यो व प्रधानमंत्री आवास के पात्रों की पात्रता के संबंध में बारीकी के साथ पड़ताल की जाए तो तमाम खामियां खुलकर सामने आ जाएंगी। इस सम्बन्ध में हमारे संवाददाता द्वारा खंड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर चंद्रभूषण तिवारी से सम्पर्क करने का काफी प्रयास किया गया परंतु  उनकी सीयूजी फोन नहीं  उठा ।
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel