
तेज रफ्तार चल रहे डंपर बड़े हादसे को दे रहे दावत
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।
जिले के राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत कम्हारिया से पदुमपुर मार्ग पर के आवागमन से दुर्घटना की आशंका हर समय बनी रहती है। डंपर की स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि कभी भी और कहीं भी हादसा हो सकता है। विगत कुछ दिनों पहले बभनपुरा निवासी इंद्रेश सिंह 55 वर्ष का डंपर की चपेट में आने से तत्काल उनकी मौत हो गई थी। तत्समय लोगों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया था और अपना रोष व्यक्त किया था।मौके पर पहुंचे सीओ और एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि डंपर कम्हारिया से पदुमपुर मार्ग पर नहीं चलेगा वह अपने द्वारा बनाए गए सर्विस लेन में चलेगा कुछ दिनों तक डंपर का आना-जाना बंद था।
लेकिन पुनः उसी तरह से डंपर का आना-जाना शुरू हो गया है। डंपर के चालू हो जाने से स्थानीय लोगों में प्रशासन के इस रवैया से काफी ज्यादा रोष व्याप्त है।स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर के पुनः चालू हो जाने से रोड पर या बाजारों में किसी काम से आने जाने से डर लगता है। डंपर बीच सड़क पर चलते समय पीछे चल रहे वाहनों को साइड भी नहीं देते हैं। इस तरह इस समय माघ स्नान के लिए गोरखपुर से आने वाले वाहनों के कारण सड़क पर भीड़ ज्यादा है और उनके बीच डंपर का इस तरह से चलना बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List