निकाय चुनाव में जीत को लेकर जनसंपर्क का दौर आरंभ

निकाय चुनाव में जीत को लेकर जनसंपर्क का दौर आरंभ

जलालपुर ,अंबेडकर नगर । 

निकाय चुनाव की आरक्षण लिस्ट जारी हो जाने के बाद से  विभिन्न पार्टियों ने अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील करते हुए संपूर्ण ताकत झोंकती हुई नजर आ रही है विभिन्न पार्टियों के कद्दावर नेता अपनी - अपनी उपलब्धियों को जनता में गिनाने के लिए डोर टू डोर जन संपर्क करना प्रारंभ कर दिए हैं। इसी क्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में भाजपा के तमाम पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता ने घर- घर जनसंपर्क कर  वार्ड नंबर 5,7 सहित  अन्य मोहल्लों में  जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने  जनसंपर्क के दौरान लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताई और भाजपा सरकार की योजनाएं से वार्डो के लोगो के अवगत कराया।

इस दौरान प्रमुख रूप से राम किशोर राजभर, मानिक चंद सोनी, अरुण मिश्र,आशाराम मौर्य, केतकी शर्मा, देवेश मिश्र,दिलीप यादव,  विकाश निषाद,  त्रिभुवन प्रसाद,  अमित मद्धेशिया, सिद्धू निषाद, गोलू जायसवाल, विक्की गौतम,रोशन सोनकर, सोनू गौड उर्फ जितेंद्र,सतनाम सिंह, अवधेश चौहान, संदीप अग्रहरी, आशीष सोनी, अली मेहंदी, संजय सोनकर , पहलाद शर्मा, अजीत निषाद, रामवृक्ष भार्गव, रामप्रताप चौहान समेत तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।  भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किए हैं। ऐसी तमाम योजनाएं हैं  जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को समान रूप से मिला है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel