दहेज में चार पहिया न मिलने पर विवाहिता को जला कर मारने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

दहेज में चार पहिया न मिलने पर विवाहिता को जला कर मारने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

स्वतंत्र प्रभात 

सहजनवां हरपुर बुदहट। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुदहट टोला घोठवां में विवाहिता के मायके वालों द्वारा दहेज में चार पहिया न देने पर ससुराल के लोगो ने उसे जला कर मार डालने की कोशिश किया है।

पीड़िता के भाई ने पति सहित ससुराल के लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुल्हरिया थाना क्षेत्र  के राजा सेमरा  नम्बर 2 निवासी आकाश पासवान पुत्र  रामकरन पासवान ने अपनी बहन की शादी 4 वर्ष पूर्व हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुदहट टोला घोठवां निवासी सुनील पासवान पुत्र सरजू पासवान के साथ किया था। उपहार में तीन लाख नकद और गहने दिया था।

जिससे ससुराल के लोग खुश नही थे। और चार पहिया की मांग कर रहे थे। शनिवार को ससुराल के लोगो ने दहेज की मांग को लेकर बहन को जलाकर मार डालने की कोशिश किया। जो पूरी तरह जल चुकी है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित ने ससुराल के लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।

एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव Read More एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संदीप यादव ने बताया कि भाई की तहरीर पर धारा 326,  498ए दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel