कुशीनगर : एएसपी का फरमान गुमसुदगी की सूचना मिलते ही तत्काल दर्ज करे पुलिस  

कुशीनगर : एएसपी का फरमान गुमसुदगी की सूचना मिलते ही तत्काल दर्ज करे पुलिस  

ऑनलाइन न्यूज स्वतंत्र प्रभात 

कुशीनगर। जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय के सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई की गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में जनपद के सभी थानों से नामित उप निरीक्षकों एवं आरक्षीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को बताया गया कि यदि किसी नाबालिग बच्चे की गुमशुदगी की सूचना थाने पर आती है तो तत्काल गुमशुदगी दर्ज करें तथा निर्देशित किया गया कि सभी बाल कल्याण अधिकारी के पास बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों, चाइल्ड लाइन के सदस्यों का नंबर अवश्य रहे ताकि आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। गोष्ठी में श्रीमति दीपाली सिन्हा, विभा राय सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, अमित राय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, मोहनलाल गुप्ता चाइल्ड हेल्प लाइन सहित आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel