एचडीएफसी बैंक के सेल्स मैनेजर की पल्सर खजनी से गायब

एचडीएफसी बैंक के सेल्स मैनेजर की पल्सर खजनी से गायब

स्वतंत्र प्रभात 
खजनी थाना क्षेत्र कस्बे के एचडीएफसी ब्रांच के सामने सेल्स ब्रांच मैनेजर की न्यू पल्सर गायब हो गयी । बाहर आकर देखा तो हतप्रद रह गए । जिसकी सूचना 112 पर देकर पुलिस को सूचित किया । तत्तपश्चात खजनी थाना में चोरी होने की तहरीर कर मुकदमा दर्ज करने की अपील की है ।
 
मामला खजनी थाना क्षेत्र का है । जहां गुरुवार को दिन में  1,30 पर  एचडीएफसी बैंक के सेल्स मैनेजर  सिद्धांत मिस्रा  अपनी पल्सर खड़ा किये थे । ब्रांच के सामने से बाइक चोरी हो गई । बतया गया पल्सर  नम्बर UP53EC9596 गायब हुई है ।  शुक्रवार को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज अपील किया गया है ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel