दिव्यांगजनो को अंग कैलिपर्स के लिए शिविर की तिथियां घोषित

हाथ-पैर कटे हों, टेढ़े-मेढ़े हों लाने होंगे प्रमाण पत्र, फोटो व जरूरी दस्तावेज 

12 को खड्डा, 13 को तमकुहीराज व 14 दिसंबर को दुदही में लगेगा शिविर

राघवेंद्र मल्ल 

पडरौना, कुशीनगर।जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुरिता ने बताया कि जिले में दिव्यांगजनों को कैलिपर्स व कृत्रिम अंग मुहैया कराने के लिए आराध्या इण्टर प्राइजेज रतलाम मध्य प्रदेश द्वारा जगह-जगह जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि खडडा विकास खण्ड परिसर में 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे से जांच शिविर का आयोजन होगा। इसमें विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया, एवं खडडा के दिव्यांगजन उपस्थित होंगे। विकास खण्ड सेवरही के परिसर में 13 दिसंबर को आयोजित जांच शिविर में विकास खण्ड तमकुहीराज एवं सेवरही के दिव्यांगजन मौजूद रहेंगें। जबकि विकास खण्ड परिसर दुदही में 14 दिसंबर को जांच शिविर लगेगा। इसमें विकास खण्ड दुदही के दिव्यांग उपस्थित रहेंगे।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ-पैर कटे हों अथवा टेढ़े-मेढ़े हों अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं दो फोटो के साथ शिविर स्थल पर सुबह 11 बजे उपस्थित हो जायें ताकि उन्हें कृत्रिम हाथ-पैर एवं कैलिपर्स बनवाकर लाभान्वित कराया जा सके।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel