
समाधान दिवस: 107 मामलों में महज 09 निस्तारित, 98 अवशेष
डीएम की अध्यक्षता में तमकुहीराज तहसील में अफसरों की मौजूदगी में हुआ आयोजन
छाये रहे पट्टे की भूमि का अतिक्रमण, सरकारी जमीन पर कब्जा, घरेलू विवाद, मारपीट, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन के मामले
स्वतंत्र प्रभात
राघवेंद्र मल्ल
पडरौना, कुशीनगर।जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में तमकुहीराज में आयोजित संपूर्ण संपूर्ण समाधान दिवस में भू विवाद, खतौनी में नाम दर्ज नहीं होने, पट्टे की भूमि का अतिक्रमण, सरकारी जमीन पर कब्जा, घरेलू विवाद, मारपीट, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, आवास, सामुदायिक शौचालय जैसे मामले छाये रहे। मौके पर पहुंचे 107 लोगों ने अपनी-अपनी अर्जियां देकर पीड़ां से अवगत कराया।
शनिवार को सम्पूर्ण सम्माधन दिवस में 107 मामलों में मौके पर 09 मामले निस्तारित किये गये तथा 98 मामले अवशेष रह गये, इन्हें संबंधित विभागों के जिम्मेदार अफसरों को त्वरित निस्तारण के हिदायत के साथ सुपुर्द किया गया। आयोजन में राजस्व के 53, पुलिस विभाग के 23, विकास के 12 व अन्य 19 मामले रहे। सिर्फ राजस्व के 09 मामलों का निस्तारण हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लंबित मामलों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए तथा लंबित मामलों की संख्या में कमी लाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित होना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील तमकुहीराज परिसर में स्थित ग्राम न्यायालय का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, पेंटिंग आदि लगाने के लिए उप जिलाधिकारी तमकुही राज व्यास नारायण को निर्देशित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी तमकुही राज व्यास नारायण, तहसीलदार तमकुही राज, क्षेत्राधिकारी तमकुही राज व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List