श्रीमती लाची देवी समाज कल्याण इंटरमीडिएट कालेज में चलेगा भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम

तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

चौकी प्रभारी विक्रम विक्रम अजीत राय प्रधानाचार्य सिद्धार्थ कुशवाहा ने किया ध्वजारोहण

प्रमोद रौनियार, ब्यूरो चीफ।

कुशीनगर। जिले के विशुनपुरा विकास खंड क्षेत्र के जटहां बाजार में स्थित विद्यालय श्रीमती लाची देवी समाज कल्याण इंटरमीडिएट कॉलेज जटहां बाजार में तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजन के प्रथम दिन मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी कटाई भरपूरवा विक्रम अजीत राय व विद्यालय के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ कुशवाहा द्वारा ध्वजारोहण कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड से छात्रों में अनुशासन व उनकी जीवनशैली में बहुमुखी विकास होने के साथ खेल से मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता हैं।

भारत स्काउट गाइड उद्घाटन अवसर पर जिले से आए स्काउट गाइड अध्यापक पंकज श्रीवास्तव राहुल गोंड व विद्यालय के अध्यापक पुरुषोत्तम शुक्ला, बुंदल मिश्रा अशोक यादव सोनू कुशवाहा, सुनील गुप्ता, उपेंद्र कुशवाहा, कुमारी अपूर्व मिश्रा अर्चना मिश्रा अंतिमा पाल श्रीमती रिंकी देवी सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP