दूसरे दिन भी कम नही हुआ परीक्षा छोड़ने का सिलसिला

प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 7968 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 5609 हुए उपस्थित व 2359 ने छोड़ी परीक्षा

दूसरे दिन भी कम नही हुआ परीक्षा छोड़ने का सिलसिला

द्वितीय पाली में 7968 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 5702 ने दी परीक्षा जबकि 2266 की खाली रही कुर्सियां

Raghvendra Mall 
पडरौना, कुशीनगर। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) दूसरे दिन रविवार को भी कुशीनगर के 13-13 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई। सघन पहरे में आयोजित परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का सख्त पहरा दिखा। परीक्षा के दो घंटे पूर्व से ही सघन चेकिंग से गुजरने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट से प्रवेश दिया गया। परीक्षा सकुशल संपन्न हो जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए कुशीनगर में 13 केंद्र बनाये गये थे। प्रथम पाली में महर्षि अरविंद विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कसया में पंजीकृत 696 में 505 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 191 अनुपस्थित रहे। इसी केंद्र पर द्वितीय पाली में 696 में 497 उपस्थित व 199 अनुपस्थित हुए। बु़़द्ध पीजी कालेज कुशीनगर केंद्र पर प्रथम पाली में पंजीकृत 480 में 345 उपस्थित तथा 135 अनुपस्थित हुए। जबकि इसी केंद्र पर द्वितीय पाली में 480 में 367 उपस्थित व 113 अनुपस्थित हुए। बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर केंद्र पर प्रथम पाली में पंजीकृत 984 में 695 उपस्थित तथा 289 अनुपस्थित हुए। जबकि द्वितीय पाली में 984 में 724 उपस्थित व 260 अनुपस्थित हुए। स्योबाई कमला देवी टिबेडेबाल कन्या इंटर कालेज पडरौना केंद्र पर प्रथम पाली में पंजीकृत 384 में 265 उपस्थित तथा 119 अनुपस्थित हुए। जबकि द्वितीय पाली में 384 में 268 उपस्थित व 116 अनुपस्थित रहे। उदित नारायण इंटर कालेज पडरौना केंद्र पर प्रथम पाली में पंजीकृत 384 में से 274 उपस्थित व 110 अनुपस्थित हुए। जबकि द्वितीय पाली में 384 में 274 उपस्थित व 110 अनुपस्थित रहे। उदित नारायण पीजी कालेज पडरौना केंद्र पर पंजीकृत 984 में से 698 उपस्थित व 286 अनुपस्थित हुए। जबकि द्वितीय पाली में 984 में 696 उपस्थित व 288 गैर हाजिर रहे। हनुमान इंटर कालेज केंद्र पर पंजीकृत 480 में से 339 उपस्थित व 141 अनुपस्थित हुए। जबकि द्वितीय पाली में 480 में 320 उपस्थित व 160 अनुपस्थित रहे। गोस्वामी तुलसी दास इंटर कालेज केंद्र पर प्रथम पाली में पंजीकृत 480 में से 322 उपस्थित व 158 अनुपस्थित हुए। जबकि द्वितीय पाली में 480 में 344 उपस्थित व 136 अनुपस्थित रहे। जेडीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बलुचहां में पंजीकृत 720 में से 518 उपस्थित व 202 अनुपस्थित हुए। जबकि द्वितीय पाली में 720 में 519 उपस्थित व 201 अनुपस्थित रहे। किसान इंटर कालेज साखोपार केंद्र पर प्रथम पाली में पंजीकृत 528 में से 371 उपस्थित व 157 अनिपस्थित हुए। जबकि द्वितीय पाली में 528 में 377 उपस्थित व 151 अनुपस्थित रहे। गीता इंटरनेशनल स्कूल रवींद्र नगर में पंजीकृत 600 में से 412 उपस्थित व 188 अनुपस्थित हुए। जबकि द्वितीय पाली में 600 में 417 उपस्थित व 183 अनुपस्थित रहे। हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल कसया में पंजीकृत 768 में से 529 उपस्थित व 239 अनुपस्थित हुए। जबकि द्वितीय पाली में 768 में से 558 उपस्थित व 210 अनुपस्थित रहे। नवजीवन मिशन स्कूल सपहा, कसया में पंजीकृत 480 में से 336 उपस्थित व 144 अनुपस्थित हुए। जबकि द्वितीय पाली में 480 में 341 उपस्थित व 139 अनुपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel