प्रयागराज में 14 से 16 अक्तूबर को बसों, ट्रेनों में होगी 2.50 लाख प्रतियोगियों की भीड़, रोडवेज़ ने कसी कमर।

प्रयागराज में 14 से 16 अक्तूबर को बसों, ट्रेनों में होगी 2.50 लाख प्रतियोगियों की भीड़, रोडवेज़ ने कसी कमर।

प्रयागराज क्षेत्र में इस भीड़ से निबटने के लिए रोडवेज़ ने 600 बसों को चलाने का निर्णय लिए है। प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने कहा कि सिविल लाइंस डिपो की बसें कानपुर, कौशांबी, वाराणसी

 


स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज ।

उत्तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (पीईटी) 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगी। जिसकी वजह से 14 से 16 अक्तूबर तक बस और ट्रेन प्रतियोगियों की भीड़ से ठसाठस भरे होंगे।

प्रयागराज क्षेत्र में इस भीड़ से निबटने के लिए रोडवेज़ ने 600 बसों को चलाने का निर्णय लिए है। प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने कहा कि सिविल लाइंस डिपो की बसें कानपुर, कौशांबी, वाराणसी और जौनपुर रूट पर चलेंगी। लीडर रोड की बसें कानपुर रूट पर चलेंगी। जीरो रोड की बसें बांदा, चित्रकूट, मीरजापुर व प्रयाग डिपो बसें लखनऊ, अमेठी व वाराणसी जाने वाली अभ्यर्थियों को ले जाएंगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024