उन्नाव में बारावफात पर रोशन हुईं मस्जिदें

 रंगबिरंगी बिजली झालरों से सजावट कर रोशनी की गई।


स्वतंत्र प्रभात 


उन्नाव। माहे रबी उल अव्वल की बारह तारीख को नबी की पैदाइश को लेकर जिले के मुस्लिम भाइयों ने अपने घरों व मोहल्लों, गलियों और मस्जिदों में सोमवार शाम जश्न-ए-चरागां किया गया। रंगबिरंगी बिजली झालरों से सजावट कर रोशनी की गई।

 रोशनी का एहतिमाम कर रात कुरान खवानी व महफ़लि मिलाद की। शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने बताया कि जश्न ए ईदउल मिलादुन्नबी पर शासन और प्रशासन में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाले जाने की इजाजत नहीं दी है। 


शुक्लागंज में हुजूर मोहम्मद सल्लाहोसल्लम की विलादत पर मनाया जाने वाला पर्व जश्न-ए-चरागां नगर में अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर के तमाम मुस्लिम इलाके बिजली की रोशनी में जगमगाते रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat