जग प्रसाद वर्मा शिक्षा संस्थान में आयोजित हुई विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता,

जग प्रसाद वर्मा शिक्षा संस्थान में आयोजित हुई विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता,

 खिलाड़ियों को विधायक तुलसीपुर ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित



स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का हुनर निखारने एवं राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किए जाने हेतु सभी विकास खंडों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।


 आज विकासखंड हरैया सतघरवा में जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शक्ति मिश्रा के निर्देशन में खेल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मोहम्मद खुर्शीद तथा बालिका वर्ग में नीलम वर्मा ने प्रथम स्थान,200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में संदीप कुमार यादव तथा बालिका वर्ग में मोहिनी मिश्रा ने


 प्रथम स्थान, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में संदेश कुमार यादव ने प्रथम स्थान, लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मोहम्मद खुर्शीद ने प्रथम स्थान,ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मोहम्मद खुर्शीद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में सिंहपुर टीम विजेता तथा सोनपुर टीम उपविजेता रही। कबड्डी बालिका वर्ग में कप्तान कली मिश्रा की टीम विजेता तथा कप्तान मधु जयसवाल की टीम उपविजेता रही।


विजेताओं और उप विजेताओं को माननीय विधायक तुलसीपुर  कैलाश नाथ शुक्ल जी के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि माननीय श्री श्याम मनोहर तिवारी, खंड विकास अधिकारी सागर कुमार सिंह,जग प्रसाद वर्मा शिक्षा संस्थान के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश वर्मा, रेहरा विकासखंड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास सिंह, गैसड़ी विकासखंड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ज्ञान बाबू तिवारी, ब्लॉक कमांडर धर्मानंद मिश्रा उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel