सौरभ साइकिल स्टोर के मालिक ने आरएसएस के शिवगढ़ खण्ड प्रचारक को भेंट की साइकिल
सौरभ साइकिल स्टोर के मालिक ने आरएसएस के शिवगढ़ खण्ड प्रचारक को भेंट की साइकिल
स्वतंत्र प्रभात
शिवगढ़,रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिवगढ़ खण्ड प्रचारक मधुमय को शिवली चौराहा स्थित सौरभ साइकिल स्टोर के मालिक रमेश कुमार ने भेंट की साइकिल। विदित हो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवकों में अलख जगाने के उद्देश्य से मधुमेह को शिवगढ़ खंड में खंड प्रचारक का दायित्व सौंपा गया है। जो गांव-गांव प्रवास कर शाखाएं संचालित कराने के साथ ही स्वयंसेवकों में उनके दायित्व के प्रति अलख जगा रहे हैं।
खण्ड प्रचारक मधुमय की राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए सौरभ साइकिल स्टोर के मालिक समाजसेवी रमेश कुमार ने उन्हे साइकिल भेंटकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक अमर सिंह राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक हमेशा राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हैं राष्ट्र के उत्थान के लिए घर परिवार से दूर रहकर लोगों में भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रति स्नेह जागृत करते हैं।
उन्होंने बताया कि मधुमेह जी राष्ट्र के उत्थान के लिए घर परिवार से दूर रहकर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को नई ऊर्जा और स्फूर्ति प्रदान कर रहे हैं। जो अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। जिनके इस सराहनीय कार्य को देखते हुए सौरभ साइकिल स्टोर के मालिक रमेश कुमार ने उन्हे साइकिल भेंटकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड कार्यवाह रामजी जायसवाल,
खंड संघचालक अमर सिंह राठौर, सम्पर्क प्रमुख रामेश्वर सिंह, सह बौद्धिक प्रमुख हरिकेश सिंह, खंड सेवा समिति प्रमुख विनय त्रिवेदी,खण्ड प्रचार प्रमुख अंगद राही, शारीरिक प्रमुख श्यामू, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comment List