पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया स्पेशल कोर्ट में आत्मसमर्पण

अजीत सिंह हत्याकांड मामले में भेजे गए जेल। कचहरी में रही भारी भीड़। स्वतंत्र प्रभात । प्रयागराज । दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट। जानलेवा हमले के लंबित मुकदमे में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आज प्रयागराज में स्पेशल कोर्ट (एमपी/एमएलए) में सरेंडर कर दिया और जमानत अर्जी पेश की। कोर्ट

‌अजीत सिंह हत्याकांड मामले में भेजे गए जेल।
कचहरी में रही भारी भीड़।

‌स्वतंत्र प्रभात ।

‌प्रयागराज ।

‌दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

‌ जानलेवा हमले के लंबित मुकदमे में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आज प्रयागराज में स्पेशल कोर्ट (एमपी/एमएलए) में सरेंडर कर  दिया और जमानत अर्जी पेश की। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उनकी अंतरिम जमानत मंजूर कर ली और जमानत दाखिल करने पर रिहा कर दिया। लेकिन अजीत सिंह हत्याकांड के एक दूसरे मामले में जेल जाना पड़ा और जमानत नहीं मिली।

‌ सांसद के उपस्थित न होने पर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। नियमित जमानत पर सुनवाई 29 जुलाई को होगी। यह आदेश स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ता देवेश शुक्ल को सुनकर दिया। आज जिस मामले में धनंजय सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया, वह घटना 6 नवंबर 2017 की जौनपुर के खुटहन थाने की है। वादी कुंवर हरिवंश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खुटहन ब्लाक प्रमुख सरजू देवी के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था। वादी की बहू नीलम सिंह क्षेत्र पंचायत की सदस्य होने के नाते उसके साथ खुटहन गई थी। आरोप है कि पूर्व सांसद ललई यादव के ललकारने पर धनंजय सिंह, नवीन सिंह, बृजेश सिंह उर्फ प्रिन्सू आदि जान से मारने की नियत से उन पर फायरिंग फायरिंग करने लगे, और वाहन को क्षतिग्रस्त कर के जला दिया साथ आई महिलाओं के आभूषण लूट लिए ।

अजीत सिंह हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी…
‌पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आज भले ही जौनपुर के पुराने मामले में कोर्ट में सरेंडर किया हो, लखनऊ पुलिस द्वारा पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में उनके विरुद्ध लगातार शिकंजा कसे जाने के चलते ही आज उन्होने सरेंडर किया। इस हत्याकांड में लखनऊ पुलिस ने उन्हे हत्या की साजिश रचने का अभियुक्त बनाया है। इस मामले में भी उनके खिलाफ वारंट जारी हो चुका है तथा उन पर  सरकार ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

‌बताया जाता है कि लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की 6 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ‌पुलिस की जांच में दावा किया गया था कि पूर्व सांसद ने शूटरों की मदद की थी। वहीं, वारदात का मुख्य शूटर गिरधारी विश्वकर्मा लखनऊ पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा जा चुका है। एनकाउंटर में मारे गए गिरधारी से धनंजय की नजदीकियां पाई गई हैं। सीजेएम कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए । लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को आईपीसी 302, 307 समेत अन्य धाराओं में आरोपी बनाया । बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के उसी मामले में कोर्ट ने नैनी जेल भेज दिया।

सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत Read More सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत

मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

न्यायालय परिसर में रही भारी भीड़

‌इस दौरान इलाहाबाद जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं धनंजय सिंह के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनिल सिंह बिसेन व तमाम अधिवक्तालोग उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel