
चार लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी दारु हुई बरामद
बलिया दोकटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 9600 अंग्रेजी दारु के साथ सफेद मिनिट्रक हुआ बरामद. अपराध अपराधियों व अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 200 पेटी अवैध अंग्रेजी दारू कोडहरा ढाला बंधे से हुआ बरामद. सफेद मिनी ट्रक जिसका गाड़ी नंबर यूपी
बलिया
दोकटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 9600 अंग्रेजी दारु के साथ सफेद मिनिट्रक हुआ बरामद. अपराध अपराधियों व अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 200 पेटी अवैध अंग्रेजी दारू कोडहरा ढाला बंधे से हुआ बरामद.

सफेद मिनी ट्रक जिसका गाड़ी नंबर यूपी 60 जे 2478 कुल 1728 लीटर अवैध अंग्रेजी दारू कीमत तकरीबन 400000 रुपए अंतर्राज्यीय शराब, गाड़ी का ड्राइवर बिहार ले जाने के फिराक में था. तभी रात्रि गश्त पर निकले दोकटी थाना उपनिरीक्षक अखिलेश मौर्य और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पाकर रामनगर रोड पर खड़ी गाड़ी से कुल 200 पेटी अंग्रेजी दारु बरामद की.
जिस पर थाना दोकटी में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List