
अज्ञात चोरों ने दुकान को बनाया निशाना दरवाजा तोड़कर कई हजार रुपए का सामान किए पार
मिल्कीपुर अयोध्या। बढ़ रही ठंड के साथ साथ चोरों का आतंक भी फैलता जा रहा है बंद दुकानों का ताला तोड़कर सामान चोर रातों-रात पार कर दे रहे हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के गोकुला पूरे सथरी काली बाजार में गंगाराम पुत्र रामबरन की क्लीनिक की दुकान है दुकान बंद करके अपने
मिल्कीपुर अयोध्या।
बढ़ रही ठंड के साथ साथ चोरों का आतंक भी फैलता जा रहा है बंद दुकानों का ताला तोड़कर सामान चोर रातों-रात पार कर दे रहे हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के गोकुला पूरे सथरी काली बाजार में गंगाराम पुत्र रामबरन की क्लीनिक की दुकान है
दुकान बंद करके अपने घर सोमवार की देर रात चले गए मंगलवार की सुबह जब क्लीनिक खोलने के लिए गए तो देखा की दरवाजे अंदर बाहर के टूटे पड़े थे अंदर में रखा इनवर्टर व 12 बोल्ट का दो बैटरा तथा उपयोग किए हुए कपड़े सहित अन्य सामानों गायब मिला।
इतना ही नहीं बगल में अभिषेक यादव पुत्र रामदेव अपने मदर डेयरी पर दूध की खरीद करते थे जिनके यहां भी दुकान का दरवाजा तोड़कर गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, इनवर्टर, बैटरी सहित अन्य उपकरण उठा ले गए घटना की जानकारी पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को दी
सूचना मिलते ही पीआरबी वाहन सं 0944 मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए थाने पर पहुंचकर तहरीर देने को पीड़ित को कहा पीड़ित गंगाराम कुमारगंज थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।जब चौकी इंचार्ज चिलबिली राहुल वर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List