अनियंत्रित होकर स्कूली बस पलटी,
कोई हताहत नही स्कूल बस बीमा व फिटनेस के बिना
स्वतंत्र प्रभात चांदा सुलतानपुर नगर पंचायत कोइरीपुर स्थित एक निजी स्कूल की बस फोरलेन के किनारे बैंती खुर्द गाँव नहर के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गयी । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बस में एक अध्यापिका व चार बच्चों के अलावा चालक मौजूद था। फिलहाल सभी बाल बाल बचा गए है। नगर पंचायत कोइरीपुर के विवेकनगर मोहल्ला स्थित आर डी एस कान्वेंट की बस सुबह बैंती खुर्द गाँव मे बच्चों को लेने जा रही थी कि नहर पर मोड़ते समय बस चालक नियंत्रण खो बैठा। बस गहरे खड्ड में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया जिस समय बस पलटी उसमें एक अध्यापक या 4 बच्चों के अलावा चालक मौजूद था। फिलहाल के लिए किसी को चोट नहीं आई सभी सकुशल पाए गए। विद्यालय प्रबंधन ने आनन-फानन में बस को क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला। आरटीओ के अभिलेखों के अनुसार बस का बीमा भी नहीं था। फिटनेस भी पिछले मार्च को समाप्त हो चुका है। ऐसे में एक बडा हादसा होने होते होते बच तो गया लेकिन विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही भी सामने देखी गई |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List