
हजरत शेखचांद बाबा का तीन दिवसीय उर्स का हुआ समापन
(स्वतंत्र प्रभात) मौदहा (हमीरपुर) हजरत शेखचांद बाबा का तीन दिवसीय उर्स का आज बडे कुल के साथ विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर उनके आस्ताने पर कव्वालियों के साथ विशाल लंगर का भी आयेजन किया गया। कस्बे के हुसैनगंज मोहल्ला स्थित हजरत शेखचांद बाबा के आस्ताने पर लगातार तीन दिन श्रद्धालुओं का हुजूम रहा,
(स्वतंत्र प्रभात)
मौदहा (हमीरपुर)
हजरत शेखचांद बाबा का तीन दिवसीय उर्स का आज बडे कुल के साथ विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर उनके आस्ताने पर कव्वालियों के साथ विशाल लंगर का भी आयेजन किया गया। कस्बे के हुसैनगंज मोहल्ला स्थित हजरत शेखचांद बाबा के आस्ताने पर लगातार तीन दिन श्रद्धालुओं का हुजूम रहा,
आकर्षक बिजली की सजावट के साथ ही बड़ी तादात में दुकाने लगी। और लगातार दो दिन रात में प्रसिद्ध कब्बालों की कब्बालियां हुयी। पहले दिन काकोरी से आये कब्बाल कमर वारसी ने धूम मचायी व बीती रात जयपुर से आये ख्याति प्राप्त कब्बाल जुबैर नईम की शानदार कब्बालियों का लोगों ने आनन्द लिया।
वहीं आज सुबह नौ बजे से बडे कुल शरीफ की शरूआत कब्बालियों के साथ हुयी, लगभग दो घण्टे चली कब्बालियां बाद में फातहा के साथ बडे लंगर का अयोजन हुआ जो दिन के तीसरे पहर तक चलता रहा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List