हिरणपुर शमशान में माता शमशान काली की पूजा अर्चना आज
On
हिरणपुर- हिरणपुर के चारों और गांव घर बाजार बस्ती हटिया फुटबॉल मैदान के कुछ ही दूरी पर हिरणपुर तालझारी खेत नदी के किनारे माता शमशान काली का मंदिर स्थित है। इस शमशान में चारों और के शव मुर्दे इसके अगल-बगल दफनाये जाते हैं! यह बहुत ही जागृत काली है यहां चारों और के लोग पूजा करने आते हैं मन से मन्नते मांगते हैं! मां की कृपा से मन्नत पूरी भी होती है। शमशान काली माता का पूजा बहुत पूर्व से ही प्रचलित है होते आ रहीहै! पुराने युगों के लोगों को पूछने पर पता चलता है कि यह बहुत ही पुरानी परंपरा से आ रही है माता के पास उपवास रहकर मन्नते मांगी जाती है। बताया जाता है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसकी वार्षिक पूजा आज की जाएगी। इस जगह पर मंदिर बनाकर साधु वास करते हैं, और हर रोज पूजा अर्चना करते हैं। पंडित जी भी जाते हैं अपना वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ काली माता का पूजा अर्चना करते हैं।
इस श्मशान काली माता की पूजा हर वर्ष की भांति विधिवत रूप से ठाकुर परिवार के लोग करते हैं। पूर्वजों से करते आ रहे हैं। यह पूजा होने के बाद ही चारों और के अगल-बगल के काली पूजा सभी मंदिर में होती है। माता शमशान काली का पूजा हिरणपुर बाजार सुंदरपुर कमल घाटी जबर दहा बंगाली पाड़ा नमोपाडा थाना का पीछे का टोला जितना भी माता का एरिया है सभी गांव में ढोल ढाक लेकर हर टोला के घर-घर में महिला पुरुष उपवास रहकर मांगन मांगने का प्रथा हैं !सभी घर में माता शमशान काली का पूजा का माथे पर काली माता का घट देखते ही अपने-अपने द्वार को तुरंत साफ सुथरा कर निप पोथ कर पैर हाथ धोकर श्रद्धा भाव से भक्ति मन से प्रणाम करते हैं।
फिर अंत में श्मशान में जाकर माता की पूजा अर्चना की जाती है। आज मंगलवार को माता काली का पूजा गिरिराज विनय साधु का आयोजन है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
09 Feb 2025 21:22:03
सोमवार को आठ घंटे से अधिक रहेंगी राष्ट्रपति । अक्षयवट का दर्शन-पूजन बड़े हनुमान का करेंगी दर्शन,। डिजिटल महाकुंभ
अंतर्राष्ट्रीय
09 Feb 2025 21:11:18
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर लागू रहेगा रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान। अगले आदेश तक प्रवेश...
Online Channel


Comment List