खजनी क्षेत्र नवनिर्मित सीएचसी उसवा बाबू में अधिकारी रूप से ओपीडी शुरू, सीएमओ ने देखा पहला मरीज
जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसवाँ बाबू में मुख्य चिकित्साधिकारी आशुतोष दुबे का दौरा हुआ।
ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
खजनी क्षेत्र के नवनिर्मित सीएचसी उसवाँ बाबू में ओपीडी की सुरुआत आज प्रारम्भ हो गयी ।मुख्य चिकित्साधिकारी सामुदायिक सवस्थ केंद्रके सभी ब्यवस्थाओ को गम्भीरता से निरीक्षक कर मरीज के इलाज का कार्य ही प्रारम्भ होना बताया । हलाकि उक्त सीएचसी का वर्चुअलउद्घाटन उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना कालके दौरान दिसम्बर माह मे हो चुका है । लेकिन अभी तक सीएचसी में मरीजों का इलाज सुचारूसे प्रारम्भ नही हुआ था । सीएचडी उसवा बाबू में चार चिकित्सक का पोस्टिंग है । जिसमे डॉ सत्या डेंटल सर्जन है ,मेडिकलचिकित्साधिकारी संजय कुमार , एक्सरे टेक्नीशियन रत्नेश सिंह , फार्माशिष्ट शैलेश कुमार ,मंजेश कुमार , उक्त हास्पिटल में निरन्तर सेवा देंगे।
सीएमओ गोरखपुर आशुतोष दुबे ने बताया अभी हमे महज दो माह हुए गोरखपुर में जब पता चला कि सीएचसी उसवाँ बाबू तैयार पड़ा हैजिसका सीएम द्वारा वर्चुअल उद्घाटन हो चुका है । उसी के मद्देनजर ओपीडी की शुजाआत किया गया । सर्व प्रथम मेरे द्वारा दिनेश सिंह काइलाज किया गया । आने वाले दिनों क्षेत्र के जनता को सभी चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध होगी । इस अवसर पर खजनी प्रभारीचिकित्साधिकारी प्रदीप तिपाठी सहित पीएचडी खजनी का स्टॉप भी उपस्थित रहा।

Comment List