प्रेक्षकों के द्वारा व्यय अनुवीक्षण शिकायत कक्ष व कॉल सेंटर का किया निरीक्षण

प्रेक्षकों के द्वारा व्यय अनुवीक्षण शिकायत कक्ष व कॉल सेंटर का किया निरीक्षण

प्रेक्षकों के द्वारा व्यय अनुवीक्षण शिकायत कक्ष व कॉल सेंटर का किया निरीक्षण


प्रयागराज ब्यूरो। बुधवार को व्यय प्रेक्षक  आनन्द कुमार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (254, 255, 257 एवं 258) व  महादेवन ए0एम0 कृष्णन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (256, 261, 262 एवं 263) के द्वारा कलेक्टेªट कोषागार कार्यालय में स्थित व्यय अनुवीक्षण शिकायत कक्ष व काॅल सेंटर तथा मीडिया सेल/एम0सी0एम0सी0 कमेटी का निरीक्षण किया गया तथा की जा रही कार्रवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण में सभी सुचारू रूप से संचालित पाया गया। उन्होंने काॅल सेंटर के टोल फ्री नम्बर 0532-2250640 व 18001805338 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel