रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने का भरसक प्रयास : दिनेश रावत
भारतीय जनता पार्टी द्वारा हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारे गये युवा प्रत्याशी दिनेश रावत ने कहा कि यदि उन्हें हैदर गढ़ की जनता की सेवा करने का मौका मिला
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारे गये युवा प्रत्याशी दिनेश रावत ने कहा कि यदि उन्हें हैदर गढ़ की जनता की सेवा करने का मौका मिला तो वे पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। पूर्व विधायक पंडित सुंदरलाल दीक्षित के संरक्षण में आज नगर स्थित चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री रावत ने उक्त विचार व्यक्त किए।
भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत ने आगे कहा कि केंद्र व प्रदेश एवं जिले के नेतृत्व ने जिस तरह युवा पीढ़ी पर भरोसा जताते हुए उन्हें हैदरगढ़ से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उस भरोसे को कायम रखते हुए जनता के हितों के साथ-साथ हैदरगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।
पूर्व विधायक पंडित सुंदरलाल दीक्षित ने कहां की दिनेश रावत पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करेंगे। वे हैदरगढ़ में खुले कृषि विज्ञान केंद्र को कृषि विश्वविद्यालय बनाने एवं हैदरगढ़ में
राजकीय महाविद्यालय की स्थापना का काम करेंगे। श्री दीक्षित ने कहा कि उन्होंने जीवन पर्यंत राजनीति को व्यवसाय बनाने की बजाएं सेवा भाव को महत्व दिया है। लम्बे समय से क्षेत्र के बाबा टीकाराम धाम स्थित बाजपुरा गोमती नदी पर पक्के पुल निर्माण को लेकर पत्रकारों के सवालों पर पूर्व विधायक श्री दीक्षित ने कहा कि इस बार भाजपा की प्रदेश में सरकार बनते व दिनेश रावत के विधायक निर्वाचित होते ही हमारा प्रयास होगा कि बाजपुरा गोमती नदी पर पक्के पुल का निर्माण हो क्योंकि यह मांग लम्बे समय से चली आ रही जिसे इस बार हम पूरा करने का भरकस प्रयास करेंगे। । इस मौंके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता शिव कुमार चतुर्वेदी, ननकऊ साहू, जिला उपाध्यक्ष शुशील जयसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू भैया, अजय तिवारी, शिवम मिश्रा, नीलू मिश्रा सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comment List