
दसवें दिन आईएस प्रशिक्षुओं को दी गई विदाई
Nautanwa kshetriya News
महराजगंज। नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत हनुमानगढिया और जिगिना के पंचायत भवन में 27 दिसंबर की देर शाम स्थलीय भ्रमण पर पहुंचे 12 आईएस प्रशिक्षुओं को बुधवार को ग्राम विकास सचिव योगेश मद्धेशिया, रंजय गोड़, बालेश्वर यादव समेत ग्राम प्रधानों दो प्रशिक्षुओं को स्मृति चिन्ह समेत अन्य भेंट देकर विदा किया गया।
जानकारी के मुताबिक आईएस प्रशिक्षु दस दिनों के स्थलीय निरीक्षण के लिए उक्त ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में ठहरे हुए थे। प्रतिदिन प्रशिक्षु क्षेत्र में भ्रमण कर विकास कार्य, कृषि, सरकारी केंद्र समेत क्षेत्र के तमाम अन्य स्थलीय चीजों का भ्रमण कर जानकारी हासिल किए तथा लोगों की तमाम समस्याओं के निजात के लिए लोगों के साथ बैठकर जानकारी भी साझा किए। ऐसे में नियत दस दिन के स्थलीय भ्रमण के बाद बुधवार को जिगिना गांव में ठहरे प्रशिक्षुओं में चैतन्य आंध्र प्रदेश, अनमोल झारखंड, विकास यादव राजस्थान, कनिष्क झारखंड, रीना उड़ीसा, निओमी महाराष्ट्र तथा हनुमानगढ़िया में ठहरे आईएएस प्रशिक्षु सुरेश राजस्थान, अक्षय कर्नाटक, अतुल त्यागी दिल्ली, मो. हैरिश कर्नाटक, चांदनी चौहान पंजाब रुक्मिणी दिल्ली आदि राज्यों से पहुंची प्रशिक्षु टीम को ग्राम प्रधान व ग्राम विकास सचिव समेत गांव के सम्भ्रांत लोगों के उपस्थित में स्मृति चिन्ह समेत तमाम अन्य भेंट देकर विदा किया गया। विदाई कार्यक्रम के दौरान आईएस प्रशिक्षुओं ने बताया कि दस दिनों तक पंचायत भवन में रहकर क्षेत्र की तमाम जानकारियां हासिल किए गए हैं, उन्होंने बताया कि क्षेत्र अभी बहुत पिछड़ा हुआ है जहां क्षेत्र में विकास कार्यों की अभी बेहद आवश्कता है ऐसे में रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है आगे शासन सहित उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सचिव रंजय गोड़, योगेश मद्धेशिया, बालेश्वर यादव तथा ग्राम प्रधान रामनैन, माया देवी, रविभूषण सिंह, जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा, नुरूल्लाह, गणेश मद्धेशिया, रामकमल, शरीफ खान समेत तमाम ग्राम प्रधान, सचिव एवं स्थानीय संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List