अमृत महोत्सव समिति के बैनर तले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अमृत महोत्सव समिति के बैनर तले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

वन्दे मातरम् के साथ हुआ भव्य समारोह


लालगंज.रायबरेली।देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कायर्क्रम के समापन के मौके पर लालगंज अमृत महोत्सव समिति के बैनर तले बस स्टैंड परिसर लालगंज मे वन्दे मातरम् गायन के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें 10 हजार लोगों ने भागेदारी की।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीश्री 1008 स्वामी भास्कर स्वरूपजी महराजजी के द्वारा की गयी।

कार्यक्रम के मंच पर एसजेएस पब्लिक स्कूल,सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर के बच्चों ने शहीदों पर आधारित शानदार झांकी प्रस्तुत की।कार्यक्रम का सफल संचालन महोत्सव समिति के जिला सहसंयोजक सुसील शुक्ला के द्वारा किया गया।

अमृत महोत्सव के मंच पर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा समृद्धि शुक्ला ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा राष्ट्र हित में किए गए कार्यों पर शानदार वक्तव्य दिया गया । वही माही बाजपेई ने शहीदों की याद में बेहतरीन गीत गाया ।

बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डा.अशोक दुबे ने देश की आजादी में वीर सेनानियों के बलिदान को याद दिलाते हुए कहा कि  1857 की लड़ाई से लेकर स्वतंत्रता के सम्पूर्ण आन्दोलन मे लाखों वीरो ने अपनी प्राणों का बलिदान दिया था,लेकिन इतिहास मे उनका नाम दर्ज नही है।

आरएसएस और अमृत महोत्सव समिति के तत्वाधान मे उन्ही वीरो की याद मे एक माह तक कार्यक्रम किये गये।तिरंगा यात्रायें निकाली गयी।डा0 असोक दुबे ने कहा कि आजादी की लड़ाई में राजा राव रामबख्श सिंह, राणा बेनीमाधव, राजा डल,वीर वीरा पासी लालचन्द्र स्वर्णकार,पं0 जानकीदास,किसान अमोलदास आदि के बलिदान पर भी प्रकास डाला।

वहीं लोगों में देश प्रेम व आजादी की लड़ाई में प्रतिभाग के लिए प्रेरित करने वाले भक्तिकाल के संत रामानंद, बल्लभाचार्य, संत रविदास, गुरूनानक,मीरा के योगदान को भी स्मरण किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन मे स्वामी भास्कर स्वरूप जी महराज ने कहा कि 25 वर्ष बाद आजादी की स्वर्ण शताब्दी मनाए जाने से पहले अखंड भारत की पुनर्स्थापना को लेकर चिंतन की जरूरत है।महोत्सव के मंच पर पूर्व सैनिकों,लोकतंत्र सेनानी,शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान आरएसएस के विभाग प्रचारक डा0 अवधेश ,लक्ष्मीकांत तिवारी,अनंत कुमार,इन्द्र कुमार,जिला प्रचारक बृजेश, नगर प्रचारक जयप्रकाश,पूर्व मंत्री गिरीस नारायण पाण्डेय,राधाकृष्ण तिवारी,ग्राम विकास प्रांत प्रमुख लायक सिंह,पवन सिंह,गणेस बाजपेयी,मंटू बाजपेयी,दीप प्रकाश शुक्ला,श्रीमती सुधा द्विवेदी,इन्दु बाजपेयी,सुधा अवस्थी, एबीवीपी की जिला संयोजक अंजली वर्मा निर्भय सिंह,गणेस शंकर दीक्षित,नीरज सिंह,अजय त्रिपाठी,सत्यम शुक्ला,सुसील तिवारी एडवोकेट,अनूप पांडे, चंद्र प्रकाश पांडे,कैलाश बाजपेई,अरुण कुमार सिंह,वीरेंद्र शुक्ला,सचिन रस्तोगी,गौरव शुक्ला,जेपी सिंह,भोलेन्द्र सिंह,सतीश त्रिवेदी,सुरेंद्र गुप्ता, एबीवीपी के तहसील संयोजक नीलेश शुक्ला, सहसंयोजक मृत्युंजय बाजपेई, नगर अध्यक्ष केके दीक्षित, अंश गुप्ता अशोक शुक्ला,रविशंकर बाजपेई,स्नेह दीक्षित आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

शांति व्यवस्था को लेकर तथा कोतवाल राजेस सिंह,चौकी इंचार्ज देवेन्द्र अवस्थी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।कार्यक्रम मे चन्द्रसेखर मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज,बैसवारा डिग्री कालेज,बैसवारा इंटर कालेज,सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर,विद्या मन्दिर,आलोक विद्यालय,कासी ब्राइट आदि के बच्चों ने भी वन्दे मातरम् गायन मे भाग लिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel