सफाई कर्मी की पिटाई से नाराज कर्मचारियों का हडताल चौथे दिन भी रहा जारी

सफाई कर्मी की पिटाई से नाराज कर्मचारियों का हडताल चौथे दिन भी रहा जारी

अस्पताल में फैली गंदगी के बीच इलाज कराने को मजबूर  मरीज



लालगंज(रायबरेली)!सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में तैनात स्वीपर अनिल की पिटाई से नाराज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चौथे दिन भी काम पर वापस नहीं लौटे!वह पूरा दिन अस्पताल में हड़ताल पर बैठे रहे!वहीं मरीज अस्पताल में फैली गंदगी के बीच उपचार कराने को मजबूर रहे!उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में तैनात स्वीपर अनिल की गुरुवार को सीएचसी अधीक्षक राजेश गौतम ने पिटाई कर दी थी।

अनिल का आरोप था कि अधीक्षक उस पर अपने आवास में साफ-सफाई का दबाव बना रहे थे और मना करने पर अधीक्षक ने चिकित्सकों के सामने ही उसकी पिटाई कर दी! जब इस बात की जानकारी उनके साथियों को हुई तो शुक्रवार को अस्पताल खुलते ही चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ रायबरेली के बैनर तले सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे! जिले से भी कर्मचारी नेता अस्पताल पहुंचे।उनका कहना था कि जब तक सीएससी अधीक्षक राजेश गौतम को लालगंज अस्पताल से स्थानांतरित नहीं किया जाता वह धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे।वह अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी अड़े रहे!

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel