प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सी एस सी के उद्यमियों द्वारा निकाली गई बाइक रैली

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सी एस सी के उद्यमियों द्वारा निकाली गई बाइक रैली

ई- गवर्नेंस सर्विजेज़ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से विभिन्न लाभार्थी सेवाओं का अभियान


अम्बेडकर नगर।सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विजेज़ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से विभिन्न लाभार्थी सेवाओं का अभियान चलाकर नागरिकों को पंजीकरण करने के क्रम मे आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत एक बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कृषि भवन से जिला कृषि अधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी ढिखाकर रवाना किया गया। बाईक रैली करने का उद्देश्य किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध मे जागरूक करना है।  

बताते चलें कि, आयुष्मान भारत, ई-श्रम पंजीकरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, प्रधामंत्री किसान मानधन योजन,प्रधामंत्री व्यापारी मानधन योजन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सम्माननिधि योजना, आदि का आयोजन किया जाता है।

एसडीएम कार्यालय से पत्रावली गायब वादी परेशान

टांडा अंबेडकर नगर।एसडीएम कार्यालय से पत्रावली गायब होने का मामला सामने आया है। मंडलायुक्त न्यायिक चतुर्थ अयोध्या से आई पत्रावली एसडीएम टाण्डा कार्यालय के क्रमांक संख्या 1141 पर दर्ज होने के बाद भी गायब पीड़ित निराश टांडा तहसील अंतर्गत दुलारी पत्नी स्व0 राम अचल निवासी एकडंगी दाउदपुर के बैनामे की जमीन का मुकदमा मंडलायुक्त अयोध्या न्यायिक चतुर्थ के यहां से निस्तारित मुकदमा संख्या 343/2004-2005 कंप्यूटरीकृत वाद संख्या 2004040000062 निस्तारित होकर डीएम अंबेडकरनगर के यहां 25/05/2018 को वापस आई जो उनके रिसीविंग रजिस्टर में दर्ज है।

इसके तत्पश्चात 26/05/ 2018 को उप जिला अधिकारी टांडा के रिसीविंग  रजिस्टर के क्रमांक संख्या 1141 पर दर्ज है ।पीड़ित पत्रावली को खोजवाने के लिए चक्कर लगाती रही लेकिन इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पीड़ित के पुत्र बाबूराम ने अपर आयुक्त अयोध्या शिवपूजन से इस मामले पर कई बार  लिखित शिकायत देकर पत्रावली को खोजवाने का प्रयास किया लेकिन पत्रावली आज तक ना मिल सकी पीड़ित बाबूराम ने लिखित शिकायत देकर मंडलायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है। यदि इस प्रकार न्यायालय से आई पत्रावलियां गायब होती रहेंगी तो न्यायपालिका से भी लोगों का दिल टूट जाएगा।

इनामी बदमाश गिरफ्तार तमंचा व कारतूस बरामद, भेजा जेल

अम्बेडकर नगर। गत माह बसखारी सीएचसी से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सक्षम न्यायालय में पेशी के दौरान शातिर चोर पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था। वांछित अभियुक्त के बारे हंसवर पुलिस महज अफवाह बताती रही। हंसवर थाने के पुलिस रिकार्ड में अन्य मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्त पर बीस हजार का घोषित इनामिया शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देता रहा। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर हीरापुर की तरफ आ रहे एक युवक की भनक लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद हुआ। हंसवर थाना क्षेत्र के अमर राजभर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया शातिर बदमाश अमर राजभर वांछित चल रहा था। गिरफ्तार कर उसे जेल भेज गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel