विद्युत चोरी में दर्ज प्रार्थिमिकी से नाराज लोगों ने की एसडीओ व जेई के साथ अभद्रता, ऑफिस में किया तोड़फोड़ ।
विद्युत चोरी में दर्ज प्रार्थिमिकी से नाराज लोगों ने की एसडीओ व जेई के साथ अभद्रता, ऑफिस में किया तोड़फोड़ । ए• के• फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । नगरपालिका गोपीगंज के विद्युत विभाग के ऑफिस में विद्युत चोरी में दर्ज हुए एफ.आई.आर से नाराज लोगों ने विभाग के कार्यालय पर पहुंच कर एसडीओ व जेई से
विद्युत चोरी में दर्ज प्रार्थिमिकी से नाराज लोगों ने की एसडीओ व जेई के साथ अभद्रता, ऑफिस में किया तोड़फोड़ ।
ए• के• फारूखी (रिपोर्टर)
ज्ञानपुर,भदोही ।
नगरपालिका गोपीगंज के विद्युत विभाग के ऑफिस में विद्युत चोरी में दर्ज हुए एफ.आई.आर से नाराज लोगों ने विभाग के कार्यालय पर पहुंच कर एसडीओ व जेई से अभद्रता की, इसके साथ ही तोड़फोड़ भी की है।
उक्त मामले में जे •ई• मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी में शुक्रवार दिनांक 8 जनवरी को विद्युत विभाग के द्वारा अभियान चलाया जा रहा था । इस दौरान लक्ष्मी कांत पांडे के मकान में विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर एफ• आई• आर• दर्ज करवाया गया था।
जिससे नाराज लोगों ने सोमवार को विद्युत आफिस में पहुंच कर एसडीओ तथा स्वयं मेरे साथ अभद्रता की साथ ही ऑफिस में तोड़फोड़ भी की है। जिस संबंध में मेरे द्वारा सुधीर पांडे तथा राजेंद्र पांडे पुत्रगण लक्ष्मी कांत पांडे के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करवाने की तहरीर दी गई है।

Comment List