जिलाधिकारी ने की जनपद में साप्ताहिक बंदी घोषित

अमेठी। जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जनपद में स्थित विभिन्न दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए कैलेंडर वर्ष-2021 हेतु दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों (आवर्त दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों को छोड़कर) के लिए साप्ताहिक बंदी घोषित की है। उन्होंने

अमेठी। जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने जनपद में स्थित विभिन्न दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए कैलेंडर वर्ष-2021 हेतु दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों (आवर्त दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों को छोड़कर) के लिए साप्ताहिक बंदी घोषित की है। उन्होंने बताया कि तहसील अमेठी अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में नगर पंचायत अमेठी, मुंशीगंज, विषेशरगंज व मुंशीगंज रोड अमेठी में मंगलवार तथा रामगंज में बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी के रूप में घोषित की गई है, इसी क्रम में तहसील गौरीगंज क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका गौरीगंज व टिकरिया में मंगलवार  तथा जामों क्षेत्र में शनिवार को, तहसील मुसाफिरखाना क्षेत्र के अंतर्गत वारिसगंज व जगदीशपुर में शुक्रवार को व नगर पंचायत मुसाफिरखाना तथा बाजार शुकुल में शनिवार को तथा तहसील तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका जायस क्षेत्र में बुधवार को, इन्हौना क्षेत्र में शुक्रवार को तथा मोहनगंज क्षेत्र में शनिवार को साप्ताहिक बंदी के रूप में घोषित किया गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel