चार पशु तस्कर अवैध असलहे के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे

वजीरगंज,गोण्डा- पुलिस को कामयाबी मिली। सोमवार देर रात को गैर जनपदीय चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध असलहा समेत बरामद किया। मंगलवार की सुबह मेडिकल परीक्षण कराकर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, पवन कुमार गिरि, कांस्टेबल शिव कुमार नायक, पंकज यादव व अनुज वर्मा मुखबिर खास की सूचना पर

वजीरगंज,गोण्डा-
पुलिस को कामयाबी मिली। सोमवार देर रात को गैर जनपदीय चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध असलहा समेत बरामद किया। मंगलवार की सुबह मेडिकल परीक्षण कराकर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, पवन कुमार गिरि, कांस्टेबल शिव कुमार नायक, पंकज यादव व अनुज वर्मा
मुखबिर खास की सूचना पर सोमवार देर रात जमुनिया बाग से एक बाइक पर चार लोग डुमरियाडीह की ओर जा रहे हैं। ये वही लोग है जो 7 दिसंबर 2020 को रात्रि में डीसीएम पर गोवंश लोड कर ले जाते समय पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत डीसीएम चढ़ाने का प्रयास किया था। पुलिस ने नगवा मोड़ के पास दबिश दी।
दबिश में बाराबंकी जनपद के रेहान वारिस उर्फ तज्जू, मोहम्मद असद उर्फ सद्दाम, सीतापुर जनपद के तौफीक उर्फ काले, अलीजान को दबोचा। उसके कब्जे से  दो अदद12 बोर का तमंचा व चार जिंदा कारतूस, एक अदद चाकू व एक बाइक बिना नंबर बरामद किया। मंगलवार सुबह जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि अभियुक्त कुख्यात गो तस्कर है। अभियुक्तों ने  चोरी, हत्या का प्रयास व पशुओं की चोरी, तस्करी आदि जैसे संगीन अपराध किए गए हैं। वह पुलिस को देखते ही अपने वाहन से कुचलने का प्रयास  करता है। 22 दिनों से वांछित चल रहा था।

About The Author: Swatantra Prabhat