अटल स्मृति नेकी के दीवार से गरीबो मे किया गया कंबल वितरण

छपिया गोण्डा –प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए मसकनवा विद्युत उपकेन्द्र के सामने पीड़ित सेवा समाज के तत्वावधान में अटल स्मृति नेकी की दीवार पर जन सहयोग से गरीबों को निशुल्क कम्बल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त चीफ मैनेजर शोभाराम शुक्ल और विशिष्ट अतिथि डां क्षितिज

छपिया गोण्डा –
प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए मसकनवा विद्युत उपकेन्द्र के सामने पीड़ित सेवा समाज के तत्वावधान में अटल स्मृति नेकी की दीवार पर जन सहयोग से गरीबों को निशुल्क कम्बल वितरित किया गया।

मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त चीफ मैनेजर शोभाराम शुक्ल और विशिष्ट अतिथि डां क्षितिज शुक्ल, प्रबंधक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, भारतीय स्टेट बैंक मैंनेजर रविशंकर त्रिपाठी आयोजक विष्णु विवेक शुक्ला ने 51गरीबों को कम्बल वितरित किया।उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा एक नेक कदम उठाया गया है। इससें क्षेत्र के गरीब,असहाय व जरूरतमंद लोगों को सीधे लाभ मिलेगा ।

संस्था के अध्यक्ष इन्जीनियर विष्णु विवेक शुक्ला ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य गरीबों की हर संभव सहायता करना है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार जरूरत के सामान कपड़े, जूते, स्वेटर, कम्बल,मफलर, जैकेट्स सहित दैनिक सामग्री टांग सकते है।सवांरी देवी, रूबीना खातून, शान्ती देवी, निर्मला, जुगरा, चंदा, शालू, बाबू लाल सुखराम पप्पू शुक्ल शौकत अली हरी राम काली प्रसाद सहित दर्जनों लोगों को कम्बल मिला।कम्बल पा कर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

क्षेत्र के लोगों ने इस अभिनव प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की तथा इस हेतु अपनी क्षमतानुसार वस्तुओं की दान की। आयोजक श्री शुक्ल ने आभार व्यक्त किया।मां गायत्री राम सुख पाडेय पी जी कालेज मसकनवा के प्रबंधक ज्ञान प्रकाश पाडेय,रवि शंकर त्रिपाठी, विवेक शुक्ल, संजय यादव,डां अशोक शुक्ला,सुधांशु बसंत, आलोक पाण्डेय,अजय ओझा, राकेश ओझा, आदित्य नाथ तिवारी ,अनंत शुक्ला, राम जी गुप्ता, , बालेदीन,पंकज सोनी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel