मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ।

मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन । गौरव पुरी( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने मिशन शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन के अंतर्गत काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में रेंजर्स टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बाल विवाह दहेज प्रतिषेध मिशन

मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ।

गौरव पुरी( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

जिलाधिकारी  राजेंद्र प्रसाद ने मिशन शक्ति  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  के अंतर्गत  नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन के अंतर्गत  काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में रेंजर्स टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बाल विवाह दहेज प्रतिषेध मिशन शक्ति पर जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा टोपी टीशर्ट बालिकाओं को प्रदान करते हुए नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिलाधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद द्वारा बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य हेतु कन्या सुमंगला योजना में आवेदन कराए जाने के निर्देश दिए गये। जिला प्रोबेशन अधिकारी   के निर्देशानुसार मिशन शक्ति नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने उन्हें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने,

मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ।

जन जागरूकता पैदा करने ,आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने , बालिकाओ के प्रति हिंसा ,अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने के उद्देश्य से जनपद भदोही के
समस्त ब्लॉक  , नगर पालिका , नगर पंचायत, औराई ज्ञानपुर , सुरियाव,  खमरिया ,घोसिया ,नई बाजार सहित विभिन्न  स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया।

महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेंटर, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के महिला कल्याण विभाग से  श्री राजकुमार गुप्ता वरिष्ठ लिपिक  एवं वन स्टॉप सेंटर से शिल्पा शुक्ला  छाया शर्मा मिशन शक्ति कार्यालय से  रेशमा भारती प्रियंका गुप्ता  जिला बाल संरक्षण इकाई से गोपाल कृष्ण यादव एवं महेंद्र गुप्ता एवं आगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बालक /बालिकाओं

तथा आम जनमानस को विभागीय योजनाओं , महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, एवं स्वच्छता के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,बालिका सुरक्षा शपथ दिलाई गई। महिलाओं पुरुषों बालक एवं बालिकाओं के माध्यम से विशाल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|