दुर्गा पूजा, नवरात्र के मद्देनजर चौरी चौकी परिसर में शांति समिति बैठक हुई ।
दुर्गा पूजा, नवरात्र के मद्देनजर चौरी चौकी परिसर में शांति समिति बैठक हुई । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही। चौरी में दुर्गा पूजा, नवरात्र पर्व, दिपावली,वरावफात, के मद्देनजर शांतिपूर्ण ढंग एवं कोविड – 19 गाइड लाइन के अनुसार संपन्न कराने को लेकर एक बैंठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी अखिलेश्वर यादव व चौकी
दुर्गा पूजा, नवरात्र के मद्देनजर चौरी चौकी परिसर में शांति समिति बैठक हुई ।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
चौरी भदोही।
चौरी में दुर्गा पूजा, नवरात्र पर्व, दिपावली,वरावफात, के मद्देनजर शांतिपूर्ण ढंग एवं कोविड – 19 गाइड लाइन के अनुसार संपन्न कराने को लेकर एक बैंठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी अखिलेश्वर यादव व चौकी प्रभारी प्रवीण शेखर ओझा ने सनुक्त रूप में कहा कि कोविड- 19 के गाइड लाइन का पालन करें जिलाधिकारी के आदेश से ही कोई जुलुस निकाला जा सकता है।
रामलीला व दुर्गा पूजा के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेना पड़ेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर दुर्गा पूजा का पंडाल नहीं लगाया जाएगा उसके लिए अलग से जिलाधिकारी का अनुमती पत्र लाना आवश्यक होगा प्रत्येक पंडालों में सैनिटाइजर मास्क इसके साथ – साथ कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था भी होना चाहिए
सांप्रदायिक सदभाव की बैंठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि यह चौरी क्षेत्र के गंगा जमुनी तहजीब को हमेशा बरकरार रखें और यह मिसाल है कि चौरी एवं आसपास के क्षेत्र में जो गंगा जमुनी तहजीब है वह पूरे भदोही जिले में अपना एक अलग स्थान रखती है लोग चर्चाएं करते हैं , कि चौरी क्षेत्र में लोग परस्पर एक दूसरे का सहयोग करके चलते हैं
यहां का सांप्रदायिक माहौल हमेशा से सौहार्दपूर्ण रहा है उन्होंने कहा कि चौरी क्षेत्र वासियों को जब – जब सांप्रदायिक सदभाव की परीक्षाओं से गुजारना पड़ा है। हमेशा क्षेत्र के लोग खरे उतरे हैं, चौरी क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम एकता की परिचायक है यह एकता गंगा जमुनी सौहार्दपूर्ण वातावरण की परिचायक है।
इस बैठक में नाहर सिंह ,विनोद दिवेदी,मुन्ना सिंह ,बसंत लाल,सुक्खू राम मौर्या,विजय पाठक,बॉबी दुबे, राजेश सिंह ,पवन उपाध्याय , लालचंद विश्वकर्मा, क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List