
डूडा कार्यालय ज्ञानपुर में भ्रष्टाचार, भूमिहीन के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन ।
प्रधानमंत्री आवास के नाम पर गोलमाल. । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के ग्राम सभा पूरे टीका काजी हाउस वार्ड नंबर 6 इंडेन गैस एजेंसी के बगल में भूमिहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पच्चीस तीस हजार रुपए लेकर के डूडा कार्यालय ज्ञानपुर भदोही द्वारा प्रथम किस्त 50,000
प्रधानमंत्री आवास के नाम पर गोलमाल. ।
ए •के • फारूखी (रिपोर्टर)
ज्ञानपुर, भदोही ।
कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के ग्राम सभा पूरे टीका काजी हाउस वार्ड नंबर 6 इंडेन गैस एजेंसी के बगल में भूमिहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पच्चीस तीस हजार रुपए लेकर के डूडा कार्यालय ज्ञानपुर भदोही द्वारा प्रथम किस्त 50,000 द्वितीय किस्त 150000 रुपए संत लाल बिंद उर्फ बिल्लू पुत्र पंचू बिंद पूरे टीका वार्ड नंबर 6 गोपीगंज के नाम से भेजा गया है ।
बताया जाता है कि भ्रष्टाचार का उजागर उस समय हुआ जब संत लाल बिंद ने दूसरे के नाम नरेंद्र कुमार पुत्र हरसू के भूमि धरी जमीन मैं बना बाउंड्री वाल को तोड़कर सरकारी आवास जबरदस्ती बनवाना शुरू किया जिससे वहां का माहौल खराब हो गया तत्काल 112 के सहयोग से बलवा होने से बाल-बाल बचा लेकिन वहां पर अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है
किसी भी समय बलवा होने की संभावना बना हुआ है भूस्वामी का कहना है कि प्रथम किस्त आवंटन के सूचना पाने पर तहसील समाधान दिवस द्वारा प्रार्थना पत्र देकर 4 माह पूर्व में रोका गया था तुरंत डूडा कार्यालय की लापरवाही से रोकने की जगह दूसरा भी किस्त जारी कर दिया गया
जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी हुई है ऐसे गोलमाल करने वाले अधिकारी को तत्काल उच्च अधिकारी संज्ञान में लेते हुए जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिये जिससे सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग रुक सके ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List