.jpg)
20 साल पूर्व हुए पट्टे पर गरीब किसान को आजतक नहीं मिला कब्जा
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। योगी सरकार में भूमाफियाओ के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश तब हवा-हवाई साबित हुआ जब लेखपाल की मनमानी से वर्ष बाद भी पट्टे की जमीन पर गरीब किसान को कब्जा नही मिला।औरास थाना क्षेत्र के बघौडा गाँव के गरीब किसान अपनी ही पट्टे की जमीन पर कब्जा पाने के लिए 20
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। योगी सरकार में भूमाफियाओ के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश तब हवा-हवाई साबित हुआ जब लेखपाल की मनमानी से वर्ष बाद भी पट्टे की जमीन पर गरीब किसान को कब्जा नही मिला।औरास थाना क्षेत्र के बघौडा गाँव के गरीब किसान अपनी ही पट्टे की जमीन पर कब्जा पाने के लिए 20 वर्षों से दर दर भटकने को मजबूर है। पड़ोसी गाँव के एक विशेष समुदाय के लोग कब्रिस्तान बताकर पट्टे की जमीन पर कब्जा किये हुए है। पीड़ित ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर कब्जा छुड़वाने की गुहार लगाई है।
-
20 साल पूर्व हुए पट्टे पर गरीब किसान को आजतक नहीं मिला कब्जा
हसनगंज तहसील के औरास थाना क्षेत्र के बघौडा गांव निवासी रामभजन, अमृतलाल पुत्रगण गरीबे व मस्तराम पुत्र रामप्रसाद ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि औरास थाना क्षेत्र के ही बयारी गाँव निवासी अब्बास पुत्र इशराज, खलील, जलील पुत्रगण सरदार, साबिर पुत्र छेदा, भल्लू पुत्र दुल्लु आदि विशेष ने 1 बीघा करीब पट्टे की जमीन अवैध कब्रिस्तान बताकर कब्जा कर लिया है। जिसको छुड़वाने के लिए कई वर्षो से दर्जनों बार तहसील दिवस से लेकर थाना दिवस तक प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगा चुके है
लेकिन 20 साल बीत जाने के बाद भी पट्टे की जमीन पर अब तक कब्जा पाने के लिए गरीब दलित किसान दर-दर भटकने को मजबूर है। एसडीएम प्रदीप वर्मा ने पंूछने पर इस सम्बन्ध में बताया कि प्रार्थनापत्र आया है लेखपाल को भेजकर जाँच करवाई जाएगी। कब्जे को मुक्त कराकर दोषीयो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List