एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल ।

एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल । ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर , भदोही । बीती देर रात पुरानी रंजिश को लेकर कोतवाली ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी असनाव के (मल्लूपुर पसियान कला) बस्ती में बीती रात एक ही समुदाय के दो पक्षों में कहा सुनी

एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल ।

ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर , भदोही ।

बीती देर रात पुरानी रंजिश को लेकर कोतवाली ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी असनाव के (मल्लूपुर पसियान कला) बस्ती में बीती रात एक ही समुदाय के दो पक्षों में कहा सुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ।

और लाठी-डंडे भी चले। पथराव के कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई ।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को किसी तरह से शांत कराया। इस खूनी संघर्स की घटना से एक पक्ष से जगदीश पासी उनकी पत्नी इंदु देवी, दिनेश,

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

तथा दूसरे पक्ष से पारसनाथ उनकी पत्नी चंद्रावती सरोज, सुरेश व मुकेश आदि को मिलाकर कुल आधा दर्जन से अधिक घायल बताए गए हैं। सभी का उपचार स्थानीय जिला चिकित्सालय चेतसिंह में कराया जा रहा है समाचार दिए जाने तक दोनों पक्षों की ओर से कोई भी तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है /

कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, Read More कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel