टूटी हांकी से शुरू किया सफर,बने हांकी के जादूगर ।

टूटी हांकी से शुरू किया सफर,बने हांकी के जादूगर । मनोज बर्मा (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही:- राष्ट्रीय खेल दिवस ” के रूप में मेजर ध्यान चंद जी का जन्मदिन आज जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं क्रीड़ा भारती के नेतृत्व में मूंसी लाटपुर भदोही में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया

टूटी हांकी से शुरू किया सफर,बने हांकी के जादूगर ।

मनोज बर्मा (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही:-

राष्ट्रीय खेल दिवस ” के रूप में मेजर ध्यान चंद जी का जन्मदिन आज जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं क्रीड़ा भारती के नेतृत्व में मूंसी लाटपुर भदोही में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया । उप जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मेजर ध्यानचंद जी का मूल नाम ध्यान सिंह था।

उनके मित्रों से उन्हें ‘चंद’ उपनाम मिला था क्योंकि वे रात्रि में चंद्रमा की प्रतीक्षा करते थे कि कब चंद्रमा निकले और हम उसकी चांदनी रात में अभ्यास करें उन्होंने बताया कि चांदनी रात में सारी – सारी रात मेजर ध्यानचंद जी अभ्यास किया करते थे।

क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि टूटी हांकी से अपने खेल कैरियर को शुरू कर विश्व के सर्वश्रेष्ठ सेंटर फॉरवर्ड बने मेजर ध्यानचंद जी हॉकी के जादूगर कहलाए ।

मेजर ध्यानचंद जी अपने खेल कैरियर के दौरान बातौर कप्तान भारत को तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाएं और उन्होंने अपने 22 वर्ष के खेल कैरियर के दौरान 400 से अधिक गोल किए। मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिन पर अशोक कुमार गुप्ता द्वारा 2017अनवरत किए जा रहे वृक्षारोपण/पौधरोपण के क्रम में आज 1055 वें दिन जामुन के वृक्ष का पौधरोपण जिला स्टेडियम भदोही में किया गया।

इस अवसर पर एथलेटिक्स कोच सुनील कुमार, हांकी कोच कमल कुमार, खेल अनुदेशक प्रभात कुमार सहित बच्चों ने उचित सामाजिक दूरी के साथ दद्दा ध्यानचंद जी जन्म दिन मनाया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel