
सुभाष नगर में दिखी पुलिस की सक्रियता।
सुभाष नगर में दिखी पुलिस की सक्रियता। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। जिले में रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में भीड देखने को मिली। और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया भी लोग बखूबी उडाते दिखे। हालांकि जिले के बाजारों में पुलिस के जवान भी मुस्तैद दिखे लेकिन पुलिस के आगे बढ जाने पर लोग फिर मनमानी
सुभाष नगर में दिखी पुलिस की सक्रियता।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही।
जिले में रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में भीड देखने को मिली। और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया भी लोग बखूबी उडाते दिखे। हालांकि जिले के बाजारों में पुलिस के जवान भी मुस्तैद दिखे लेकिन पुलिस के आगे बढ जाने पर लोग फिर मनमानी करते देखे गये।
रक्षाबंधन का त्यौहार होने से बाजारों में चहल पहल दिखी। ऐसा नजारा ऊंज थाना क्षेत्र सुभाषनगर बाजार में भी दिखा जहां उप निरीक्षक अलगू यादव के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने बाजार का जायजा लिया और लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने
तथा मास्क लगाने की बात कही गई। रक्षाबंधन के दिन कई मिठाई की दुकानों पर मिठाई की कमी भी सामने आई। कई लोग तो यू ही फल या अन्य मिठाई खरीदते नजर आये।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List