
अच्छे जनसेवक की भूमिका निभाते बांगरमऊ चेयरमैन इज़हार ख़ान गुड्डु
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरोउन्नाव बागरमऊ में फिर निकले कोरोना पॉजिटिव एक ही परिवार के कई लोगो सहित अन्य कई लोग हुए पॉजिटिव नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खान गुडुडु ने खुद पहुचकर सभी जगहों पर कराया छिड़काव व सेनेटाइज संडीला रोड, लखनऊ रोड व तहसील परिसर का अध्यक्ष खान ने कराया छिड़काव व सेनेटाइज अपनी जनसेवा के
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरोउन्नाव बागरमऊ में फिर निकले कोरोना पॉजिटिव एक ही परिवार के कई लोगो सहित अन्य कई लोग हुए पॉजिटिव नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खान गुडुडु ने खुद पहुचकर सभी जगहों पर कराया छिड़काव व सेनेटाइज संडीला रोड, लखनऊ रोड व तहसील परिसर का अध्यक्ष खान ने कराया छिड़काव व सेनेटाइज अपनी जनसेवा के लिये जाने जाते है

खान हालांकि बीच मे खुद भी हल्के से बीमार हुए थे लेकिन जनता के बीच जाकर जनसेवा का कार्य जारी हैं।जबकि कल ही बकरीद का त्योहार था लोगो के आने जाने का क्रम जारी था लेकिन जैसे ही कोरोना पॉजिटिव केस की जानकारी हुई तो तुरंत निकल पड़े अपने मातहतों के साथ जिले में दो और नगर पालिका व नगर पंचायत हैं।लेकिन इजहार भैया आपने सुरुवात से ही जनसेवा में खुद को लगा रखा हैं
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List