डीएम के निर्देशपर भरा गया मोरवा पुल के पास रोड पर बना गड्ढा ।

मोरवा पुल के पास हुए गड्ढे को जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को ठीक कर दिया गया। संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही वाराणसी फोर लेन मार्ग स्थित मोरवा पुल के पास हुए गड्ढे को जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को ठीक कर दिया गया। आये दिन

मोरवा पुल के पास हुए गड्ढे को जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को ठीक कर दिया गया।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही वाराणसी फोर लेन मार्ग स्थित मोरवा पुल के पास हुए गड्ढे को जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को ठीक कर दिया गया। आये दिन यहाँ वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे थे।

बताते चले की तीन दिन पहले ही मनापुर निवासी पिता पुत्र बाइक द्वारा भदोही जाते समय इसी गड्ढे मे असंतुलित होकर गिर पड़े थे और चोटिल हो गये थे।

ग्रामीणों ने आये दिन हो रहे दुर्घटना से आजिज आकर सड़क पर जाम करके उच्चाधिकारियों से गड्ढे को सही करने की मांग की थी। आखिर कार आज शनिवार को विभागीय महकमा जाग उठा और उनके द्वारा गड्ढे को सही कर दिया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

हाई कोर्ट के संज्ञान के  बाद जांच करने पहुंची टीम को मिला तालाबों  की 40% जमीनों पर अवैध कब्जा हाई कोर्ट के संज्ञान के  बाद जांच करने पहुंची टीम को मिला तालाबों  की 40% जमीनों पर अवैध कब्जा
शाहजहांपुर/जनपद के विकासखंड जैतीपुर की ग्राम पंचायत गढ़िया रंगीन में भ्रष्टाचार  विकास कार्यों में और सूरज ने हमारा घटिया सामग्री...

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।