डीएम के निर्देशपर भरा गया मोरवा पुल के पास रोड पर बना गड्ढा ।
मोरवा पुल के पास हुए गड्ढे को जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को ठीक कर दिया गया। संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही वाराणसी फोर लेन मार्ग स्थित मोरवा पुल के पास हुए गड्ढे को जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को ठीक कर दिया गया। आये दिन
मोरवा पुल के पास हुए गड्ढे को जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को ठीक कर दिया गया।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
चौरी भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही वाराणसी फोर लेन मार्ग स्थित मोरवा पुल के पास हुए गड्ढे को जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को ठीक कर दिया गया। आये दिन यहाँ वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे थे।
बताते चले की तीन दिन पहले ही मनापुर निवासी पिता पुत्र बाइक द्वारा भदोही जाते समय इसी गड्ढे मे असंतुलित होकर गिर पड़े थे और चोटिल हो गये थे।
ग्रामीणों ने आये दिन हो रहे दुर्घटना से आजिज आकर सड़क पर जाम करके उच्चाधिकारियों से गड्ढे को सही करने की मांग की थी। आखिर कार आज शनिवार को विभागीय महकमा जाग उठा और उनके द्वारा गड्ढे को सही कर दिया गया।
Comment List