कारगिल विजय दिवस पर युवाओ ने शहीदो को किया नमन

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। युवा समाजसेवी टीम द्वारा कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए 527 वीर सैनिकों की याद में उन्नाव के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में टीम प्रमुख अमित यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रमुख तरूण सोनी सुमित राना सोनी आकाश कश्यप् अनुज वर्मा आदि के साथ

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव। युवा समाजसेवी टीम द्वारा कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए 527 वीर सैनिकों की याद में उन्नाव के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में टीम प्रमुख अमित यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रमुख तरूण सोनी सुमित राना सोनी आकाश कश्यप् अनुज वर्मा आदि

के साथ शहीद हुए सैनिकों के शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर पुष्प आर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रदांजलि अर्पित की। टीम प्रमुख ने कहा यह दिन है उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धासुमन अर्पण करने का है जो हँसते.हँसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। शहीदों की चिंताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पे मिटने वालो का यही बाकी निशां होगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel