
सुल्तानपुर : गुड़िया तालाब के सौंदर्यीकरण के पैसे का हुआ बंदरबांट
सुल्तानपुर/कादीपुर– लूट सको तो लूट की कहावत को चरितार्थ करती यह रिपोर्ट नगर पंचायत कादीपुर की द्वारा सरकारी धन का किया गया जमकर बंदर बांट कर लिया जाता है मामला सुल्तानपुर के कादीपुर से जुड़ा हुआ है जो कि लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग निकट गल्ला मंडी की गुड़िया तालाब पर लगा गंदगी का अंबार शराबियों
सुल्तानपुर/कादीपुर–
लूट सको तो लूट की कहावत को चरितार्थ करती यह रिपोर्ट नगर पंचायत कादीपुर की द्वारा सरकारी धन का किया गया जमकर बंदर बांट कर लिया जाता है मामला सुल्तानपुर के कादीपुर से जुड़ा हुआ है जो कि लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग निकट गल्ला मंडी की गुड़िया तालाब पर लगा गंदगी का अंबार शराबियों का अड्डा बना गुड़िया तालाब एक तरफ जहां सुबे के मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जहां लाखों रुपए सौन्दर्यीकरण के नाम पर खर्चे सरकारी खजाने के लाखों रुपए खुदाई करने के बजाए तलाब को पटवाआने पर ही खर्च कर दिया नगर पंचायत कादीपुर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने की गुड़िया तालाब का पानी भी बदबूदार हो गया कादीपुर कस्बे में सुल्तानपुर रोड के किनारे एक तालाब है
जिसे गुड़िया तालाब के नाम से जाना जाता है प्राचीन काल से कस्बे के एक तालाब को गुड़िया तालाब के नाम से जाना जाता है अभी भी कस्बे की महिलाएं नागपंचमी के शुभ अवसर पर तालाब पर इकट्ठा होती है और नाग पंचमी के पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाती है लेकिन अतिक्रमण की चपेट में आने से तालाब का क्षेत्रफल तो घटा ही है साथ ही पड़ोस के लोगों ने शौचालय की पाइप को तालाब में डालकर तालाब के जल को दूषित कर रहे जिसे तालाब के अंदर गंदा पानी जाकर पूरे तालाब को दूषित कर रहा है कादीपुर नगर पंचायत ने तालाब के सौंदर्यीकरण में लाखों रुपए की भारी भरकम बजट भी खर्च किया गया पार्क का स्वरुप देने के लिए तालाब का काफी हिस्सा बाहर से मिट्टी मंगवा कर पाट दिया गया वैसे तो सरकार तालाब को खुदवाने में पैसा खर्च करती है लेकिन गुड़िया तालाब को पटवाने में काफी पैसा खर्च कर दिए लेकिन जल निकासी के लिए कोई भी नाली का निर्माण कार्य नहीं कराया गया|
जिसके कारण तालाब में शौचालय के पानी से दूषित हो रहा तालाब और शराबियों का शरण स्थली बना गुड़िया तालाब तालाब का काफी हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में है सूत्र बताते हैं कि वोट की राजनीति की चक्कर में अतिक्रमण को हटवाना ना तो नगर पंचायत प्रशासन और ना ही स्थानीय प्रशासन अतिक्रमणक मुक्त करवाने में कोई जहमत उठाना नहीं चाहता या यूं कहें कि प्रशासन खुद अतिक्रमण मुक्त करवाना नहीं चाह रहा है ऐसे में देखना यह होगा कि सुल्तानपुर जनपद के आलाधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर क्या कारवाई करते हैं
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List