पूर्व सैनिक सेवा परिषद् ने भी हिन्दू जागरण मंच की NO-SCHOOL-NO-FEES का किया समर्थन

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव-आज उन्नाव गांधीनगर तिराहे पर हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में चल रही NO_SCHOOL_NO_FEES मुहिम से जुड़ने व कोरोना काल के दौरान स्कूल बंद रहने के समय की सम्पूर्ण फीस माफ करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया Iद्विवेदी ने बताया कि कोरोना संकट काल के

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-उन्नाव-आज उन्नाव गांधीनगर तिराहे पर हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में चल रही NO_SCHOOL_NO_FEES मुहिम से जुड़ने व कोरोना काल के दौरान स्कूल बंद रहने के समय की सम्पूर्ण फीस माफ करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया Iद्विवेदी ने बताया कि कोरोना संकट काल के दौरान बंद चल रहे स्कूलो द्वारा बच्चो के अभिभावकों से फीस जमा करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है जिससे अभिभावक मानसिक रूप से बहुत परेसान है इस वसूली के विरुद्ध हिन्दू जागरण मंच द्वारा,NO_SCHOOL_NO_FEES मुहिम चलायी जा रही

जिससे जुड़ने व सरकार से फीस करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर आमजनमानस व समाजसेवी संगठनो से समर्थन माँगा जा रहा है इस मुहिम को अपना समर्थन देते हुए वेटरन्स इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष ए.के दीक्षित व पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के जिलाध्यक्ष संजय सिंह द्वारा अपने पूर्व सैनिको व अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुनीत,तिवारी ,स्कूली छात्रों व छात्राओं सहित सहर्ष हस्ताक्षर कर सरकार से मांग की गयी की जब तक स्कूल बंद है तब तक की सम्पूर्ण फीस माफ की जाये Iउन्होंने बताया कि हिन्दू जागरण मंच द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश सरकार से मांग कर रहा है की इस कोरोना काल में किसान ,मजदूर ,व्यापारी सहित सम्पूर्ण जनमानस रोजी रोजगार के संकट से जूझ रहा है

जिस पर निजी स्कूलो द्वारा स्कूल बंद रहने के समय की सभी मदों के साथ विगत वर्षो की भांति सम्पूर्ण फीस वसूली का दबाव बनाया जा रहा जो पुर्णतः गलत व अमानवीय है मंच अभिभावकों सहित आमजनमानस की ओर उत्तर प्रदेश सरकार से स्कूल बंद रहने तक की सम्पूर्ण फीस माफ़ करने की मांग करता है Iइस दौरान मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,सुवेग प्रकाश शुक्ला ,नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,उपाध्यक्ष शिवसेवक त्रिपाठी ,नगर मंत्री अखिल मिश्रा ,अभिषेक तिवारी ,आशीष ,विसाल सेंगर, उपाध्यक्ष विक्रम द्विवेदी सहित हस्ताक्षर अभियान से जुड़ने के लिए अपील की I

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024