.jpg)
पडरौना क्षेत्र के झरही नदी में नहाने गया युवक की डूबने से मौत,परिजनों की रो-रो कर हुआ बुरा हाल
औधेश प्रजापति,पिपरा बाजार,कुशीनगर।पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल जगदीशपुर टोला विशुनपट्टी निवासी 20 वर्षीय युवक पट्टू चौहान गांव के ही अपने साथियों संग जंगल नाहर छपरा टेढ़ी के समीप झरही नदी मे नहाने गया था। मिली जानकारी के अनुसार पटटु चौहान घर से तकरीबन 10:00 बजे नहाने निकला था।लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी
औधेश प्रजापति,पिपरा बाजार,कुशीनगर।
पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल जगदीशपुर टोला विशुनपट्टी निवासी 20 वर्षीय युवक पट्टू चौहान गांव के ही अपने साथियों संग जंगल नाहर छपरा टेढ़ी के समीप झरही नदी मे नहाने गया था।
मिली जानकारी के अनुसार पटटु चौहान घर से तकरीबन 10:00 बजे नहाने निकला था।लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी घर नहीं लौटा पिता अनिरुद्ध चौहान का कहना है कि मेरा पुत्र अपने चार पांच साथियों के संग नहाने गया था। नदी के किनारे खेल रहे छोटे-छोटे बच्चो ने आकर मेरे पुत्र की डुबने जानकारी दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची कोतवाली पडरौना की पुलिस ने गोताखोरों के द्वारा तलाश शुरू कराई।जिसमें युवक का शव बरामद करने में कामयाबी मिल गई। युवक की शव मिलनेेे के बाद पारिवारिक जनों में रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
खबर यह भी पढ़े….
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List