
खड्डा तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में घुसा बाढ़ का पानी विधायक व एसडीएम ने किया दौरा
स्वतंत्र प्रभात से शैलेश यदुवंशी की रिपोर्ट- खड्डा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवो का खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी व उपजिलाधिकारी कोमल यादव ने किया दौरा विधायक ने पीड़ितों मिल हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा। खड्डा तहसील क्षेत्र के नदी उस पार के आधा दर्जन गांवो में घुसा है गंडक नदी का पानी। ज्ञात हो की
स्वतंत्र प्रभात से शैलेश यदुवंशी की रिपोर्ट-
खड्डा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवो का खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी व उपजिलाधिकारी कोमल यादव ने किया दौरा विधायक ने पीड़ितों मिल हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा।

खड्डा तहसील क्षेत्र के नदी उस पार के आधा दर्जन गांवो में घुसा है गंडक नदी का पानी। ज्ञात हो की बाल्मीकिनगर गंडक बैराज से शुक्रवार की रात्रि अधिक मात्रा में पानी डिस्चार्ज किए जाने से उफनाई गंडक नदी का पानी खड्डा तहसील क्षेत्र के मरिचहवा, बसंतपुर, शिवपुर, हरिहरपुर आदि गांवों में बाढ़ का पानी पहुंच गया।जिससे लोगो के घरो मे दो से तीन फूट पानी घूस गया।

इसकी जानकारी होने पर विधायक जटाशंकर त्रिपाठी एसडीएम कोमल यादव के बिहार प्रान्त के नौरंगिया से होकर रेता क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांवों में नाव से पहुंचे।जहां विधायक ने ग्रामीणों को सभी तरह के सरकारी योजनाओं व सुविधाओं को शीघ्र मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।
वही सुबह ही तहसीलदार संजीव राय व नायब तहसीलदार रवि यादव के साथ पहुंची राजस्व टीम ग्रामीणों को राशन आदि सामग्री देने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं।

इस सम्बंध में एसडीएम कोमल यादव का कहना है कि बाढ़ग्रस्त गांवों पर तहसील प्रशासन निगरानी कर रहने के जरूरी सामान मुहैया करा रही है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि शत्रुजीत शाही,रामसहाय दुबे, मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी, राजेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।
खबर यह भी है…..
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List